लोकसभा के चुनाव को अँग्रेज़ी में General Election (जनरल इलेक्शन) कहते हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर इसे 'आम चुनाव' और 'साधारण चुनाव' लिखा गया है। हिन्दी समाचार जगत में एक अन्य अभिव्यक्ति 'सामान्य चुनाव' भी प्रचलित है। किन्तु यहाँ general (जनरल) का अर्थ आम, सामान्य या साधारण नहीं है। लोकसभा का चुनाव देश का सबसे बड़ा चुनाव है. It is the mother of all elections. अतः यहाँ general (जनरल) का अर्थ है -- बड़ा, महा, मुख्य, प्रमुख, प्रधान जैसे General/ जनरल = सेनापति; solicitor general / सोलिसिटर जनरल = महा न्यायभिकर्ता; advocate general ऐड्वकेट जनरल = महाधिवक्ता; accountant general / अ्कोउन्टेन्ट जनरल = महालेखापाल।
अतः लोकसभा के General Election / जनरल इलेक्शन के लिए उचित शब्द होगा --
मुख्य चुनाव / महा चुनाव / बड़ा चुनाव / प्रमुख चुनाव।
-- राजेन्द्र गुप्ता
#शब्दों_का_डीएनए #DNA_of_Words
No comments:
Post a Comment