आइये, पुरखों के साथ एक और यात्रा को निकलते हैं; उन संस्कृत-भाषी
पुरखों के साथ जिन्होंने माउंट
एवरेस्ट और अन्य हिमालय शिखरों की खोज की थी। जी हाँ, यह बात पक्की है कि माउंट एवरेस्ट की खोज
ब्रिटिश लोगों ने नहीं की थी। उनके आने से पहले, एवरेस्ट
कोई अनाम शिखर भी नहीं था। अंगेज़ों के आने से एवरेस्ट को संस्कृत और नेपाली में
सगरमाथा कहते थे। 19वीं सदी के ब्रिटिश सर्वेक्षकों ने त्रिकोणमिति (trigonometry
ट्रिगोनोमीट्री) के प्रयोग से एवरेस्ट की ऊंचाई नापी थी, और सिद्ध किया था कि यही
विश्व का उच्चतम पर्वत शिखर है। उन्होंने ही सगरमाथा का नाम बदल कर पूर्व-सर्वेयर जनरल ऑफ
इंडिया यानी भारत के महासर्वेक्षक सर जॉर्ज एवरेस्ट के सम्मान में माउंट एवरेस्ट कर
दिया। नेपालियों ने ब्रिटिश सर्वेक्षकों को एवरेस्ट के पास ही एक
और पर्वत शिखर गौरीशंकर के बारे में भी बताया था। लेकिन सर्वेक्षकों को भ्रम हो
गया था कि गौरीशंकर भी सगरमाथा यानी एवेरेस्ट का ही एक और नाम है। यह भ्रम 100 से अधिक वर्षों
तक जारी रहा। मैंने भी अपने प्राथमिक स्कूल की पाठ्य-पुस्तकों में यही गलत जानकारी
पढ़ी थी। हम यह तो जान गए कि इस सर्वोच्च शिखर का नाम एवरेस्ट क्यों पड़ा था, किन्तु यह नहीं जानते कि सगरमाथा या गौरीशंकर नाम कैसे रखे गए? ऐसा माना जाता है कि नेपाली
में सगरमाथा का अर्थ है 'सागर की माता'।
किन्तु सागर और पर्वत शिखर का क्या संबंध? पर्वत शिखर पर
बर्फ, बर्फ पिघलने
से पानी, पानी
से नदी, नदी से सागर; इसलिए पर्वत हुआ सागर की
माता! यह तो बहुत दूर की कौड़ी हुई! दूसरी ओर 'गौरीशंकर' का अर्थ है भगवान शिव और
उनकी पत्नी गौरी/ पार्वती। और माना जाता है कि गौरी और शंकर तो हिमालय पर ही रहते हैं।
क्या स्वयं गौरी और शंकर इस शिखर को गौरीशंकर
कहते होंगे? उत्तर पाने के लिए हम कल्पना करते हैं कि हम प्राचीन काल के उन यायावर खोजी पुरखों
के साथ है जिन्होंने पहली बार सागरमाथा और गौरीशंकर को देख कर उनका नामकरण किया
होगा। ऊँचा
पर्वत शिखर देख कर पुरखों ने संस्कृत में कहा होगा -- गिरि शिखर! और बाद की पीढ़ियों ने उसे बोला होगा
गिरिशिखर > गौरीशिखर > गौरीशिकर > गौरीशिंकर > गौरीशंकर!
और हिमालय का सबसे ऊँचा शिखर
देख कर पुरखों के मुँह से संस्कृत में निकला होगा –शिखरतमा, अर्थात सबसे ऊँचा शिखर !!
इसी शिखरतमा शब्द में बाद
में कुछ बदलाव आए होंगे, शायद कुछ
इस तरह
शिखरतमा > शिखरमता > सिगरमता > सिगरमथा > सगरमाथा
https://en.wikipedia.org/wiki/Mount_Everest#/media/File:Mount_Everest_as_seen_from_Drukair2_PLW_edit.jpg
रोचक जानकारी ...........आभार!
ReplyDeleteधन्यवाद।
Deleteआपका डीएनए टेस्ट रोचक और ज्ञानवर्धक होता है । (आजकल डीएनए पर बिहार में बड़ा बवाल मचा हुआ है :) )
ReplyDeleteधन्यवाद कौशलेंद्रम जी। आपका स्नेह और साथ बना रहे।
Deleteरोचक और ज्ञानवर्धक
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteअभय जी, आपने बहुत ही बेशर्मी से मेरा यह 23 अगस्त 2015 का लेख मेरे ब्लॉग से कॉपी करके अपने स्वयं ने नाम से अपनी साईट पर पोस्ट किया है (by Abhay Kumar on June 17, 2017). यह आलेख मेरी मौलिक रचना है. इस पर मेरा कॉपीराइट है. आपको इसे अपने नाम से अपनी साईट पर पोस्ट करने का कोई अधिकार नहीं है. केवल मेरे ब्लॉग का नाम लिखने से आपका अपराध कम नहीं होता.[( dnaofwords.blogspot.in से साभार ). Thanks to Rajesh Gupta ( Ph.D. University of Delhi).] आपने आभार में मेरा नाम भी गलत लिखा है (राजेंद्र गुप्ता के स्थान पर राजेश गुप्ता). आभार में यह भी नहीं लिखा कि आप किस लिए आभारी हैं. कृपया यह लेख अपनी साईट से तुरंत हटाइए और भविष्य में यह गलती न दोहराएँ.
Delete