लेखक -- राजेन्द्र गुप्ता
The Tamil word 'arattai' (அரட்டை) has the DNA of the Sanskrit word ‘vArtA’ !
एक इन्स्टेन्ट मैसेजिंग ऐप (instant messaging app) अथवा त्वरित संदेश ऐप भारत में वायरल सनसनी बन कर धूम मचा रहा है। इसमें व्हाट्सएप जैसी ही विशेषताएं हैं और यह उपयोगकर्ताओं को संदेश भेजने तथा वॉयस और वीडियो कॉल करने की सुविधा देता है। इस कारण इसमें व्हाट्सएप को टक्कर देने की संभावना है। इस ऐप को भारत में तमिलनाडु स्थित ज़ोहो कॉर्पोरेशन द्वारा विकसित किया गया है। जोहो के संस्थापक श्री श्रीधर वेम्बु ने इसका ऐप का नाम ‘अरट्टई’ रखा है। अरट्टई’ (அரட்டை) एक तमिल शब्द है। इसका अर्थ है ‘चैट’ या ‘बातचीत’। जैसा नाम वैसा काम। अतः यह नाम बहुत ही उपयुक्त है।आज हम अरट्टई (அரட்டை arattai) शब्द के
डी.एन.ए. की जाँच करेंगे।
भाषाविद् मानते है कि तमिल और संस्कृत का कोई आपसी सम्बन्ध नहीं है। किन्तु
मेरे पाठक जानते हैं कि मैं सभी भाषाओं के
मूलभूत जैविक सम्बन्ध में विश्वास रखता हूँ।
लीजिए यह है ‘अरट्टई’ (அரட்டை arattai) की संस्कृत
से तमिल में परिवर्तन की संभावित यात्रा।
वार्ता [संस्कृत]
= बातचीत [हिन्दी] = chat, conversation
[अँग्रेज़ी]
> वार्त्ता
> वारत्ता
> वारट्टा
> यारट्टा
> आरट्टा
> अरट्टई அரட்டை arattai [तमिल] = बातचीत
‘अरट्टई’
அரட்டை के इस संस्कृत डी.एन.ए. पर आप क्या सोचते हैं, कृपया बताइए।
#Arattai #அரட்டை #WhatsApp #Sridhar_Vembu #ZOHO #Sanskrit_Tamil #DNA_Of_Words