Monday, September 29, 2014

कॉकपिट है पत्-कक्ष यानी उड़न-केबिन Cockpit comes from Sanskrit 'pat' + 'kaksh' or flying cabin

Please see the English version at the end of the Hindi text 

कॉकपिट cockpit अँग्रेजी शब्द है; अर्थ है -- विमान में पायलट pilot के बैठने का कक्ष / केबिन। अंग्रेज़ी के कोशकारों और व्युत्पत्तिविदों का कहना है कि कॉकपिट कॉक और पिट को जोड़ कर बना है। कॉक है मुर्गा, और पिट है गड्डा। कॉकपिट शब्द का मूल अर्थ है मुर्गों की लड़ाई के बनाया गया गड्डा। मुझे समझ नहीं आता कि इस व्युत्पत्ति का विमान में पायलट के बैठने के कक्ष से क्या सम्बंध है? हम सब पतंग और पतंगा शब्दों का प्रयोग करते ही हैं। ये दोनों शब्द संस्कृत शब्द पत् से बने हैं। पत् का अर्थ है उड़ना। इस तरह पतंग और पतंगा हुए उड़ने वाले। संस्कृत में पतंग के और भी अर्थ हैं, जैसे सूर्य, पक्षी, टिड्डी, मधुमक्खी। पतंगिका शब्द का अर्थ है छोटी चिड़िया। पत् से निकले सभी शब्दों में उड़ान का भाव है। कक्ष का अर्थ है कमरा, केबिन, चैंबर। तो 'उड़ान कक्ष' हुआ पत्कक्ष या अगर उसे उलट दें तो कक्षपत्। कौन जाने कि क्या यह कक्षपत् ही बिगड़ कर कॉकपिट बन गया हो (कक्षपत् > ककपट > कॉकपिट)! पंडित सुब्बारैया शास्त्री ने 1918 से 1923 के बीच महर्षि भारद्वाज की प्राचीन पुस्तक 'वैमानिक शास्त्र' को लिपिबद्ध किया था। मैं नहीं जानता कि कॉकपिट के लिए वैमानिक शास्त्र में पत्कक्ष या कक्षपत् का प्रयोग है या नहीं?

According to the etymologists, the word cockpit means "a pit for fighting cocks" from cock (n.) + pit ! and that "it was used in nautical sense (1706) for midshipmen's compartment below decks; transferred to airplanes (1914) and to cars (1930s)" [dictionary.com]. Sorry etymologist. I don't understand the relationship between a pit for fighting cocks and a cabin for pilot in a ship or plane? However, the Sanskrit word kaksh.pat (= flying cabin) seems to foot the bill as a precursor to cockpit. The Sanskrit word 'pat' पत् means fly. It is used in the construction of word PATANG पतंग (= kite, sun, bird, bee, moth, and grasshopper). In Hindi  PATANG पतंग is used for kite and PATANGA पतंगा for moth). The Sanskrit word KAKSH means a cabin, room or chamber. Thus KAKSHAPAT would mean a 'flight cabin'. Who knows whether the Sanskrit kakshpat / patkaksh has changed into cockpit. I also have no idea whether this word has been used for flight cabin in the ancient Indian text 'Vaimaki Shashtra' (Aeronautical Science ) by the sage Bharadwaja. The book was available in the in oral tradition but it put into written version during 1918-1923 by Pandit Shastri Subbarayya.   

1 comment:

  1. Praveen Soni wrote on Facebook on November 3, 2014. राजेंद्र जी , शुरुआत में बने हवाई जहाजो का डिज़ाइन ऐसा था कि जैसे कोई व्यक्ति मुर्गी के घोसले या किसी पक्षी के द्वारा जमीन पर बैठे रहने से बने गड्ढे (pit) में बैठा हो , अब चूँकि हवाईजहाज शुरू में पुरुषो द्वारा ही उड़ाए जाते थे , अतः उस हवाईजहाज के कंट्रोल केबिन को cock (मुर्गा) + pit (घोसला या खड्डा ) = cockpit कहा जाने लगा।

    ReplyDelete